प्रतापगढ़: राजस्व मंत्री हेमंत मीणा का वीडियो वायरल, सेवा शिविर में बिजली विभाग के कर्मचारी को लगाई फटकार
प्रतापगढ़ जिले में राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सेवा शिविर के दौरान एक किसान की समस्या की अनदेखी करने पर राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने बिजली विभाग के एक कर्मचारी को फटकार लगाई। इस दौरान मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कर्मचारी के टालमटोल रवैये को देखते हुए उन्होंने सख्त नाराजगी जताई और उसे फटकार लगाई।