टिक्कन: टिक्कन : मशूहर अभिनेता आमिर खान ने दो दिनों चौहार घाटी की खूबसूरत वादियों का लिया आनंद
Tikken, Mandi | May 17, 2024 बरोट के समीप मुल्थान से 20 किलोमीटर दूर नह्लोहता के एक डाक्टर पंकज के गेस्ट हाउस में मुम्बई के मशूहर अभिनेता आमिर खान दो दिन14 मई से 16 मई सुबह तक रह कर वीरवार को बाया राज्गुन्धा बीड होते हुए वापिस अपनी मुम्बई नगरी को अपने स्टाफ के साथ रवाना हो गए । मुल्थान के राजेश, मिस्त्री राज , बड़ागांव के पूर्व प्रधान मंगत राम ने उनका स्वागत किया।