टिक्कन: चौहारघाटी के आराध्य देव देव पशाकोट बजीर बुधवार को पहुंचेंगे अपने मन्दिर
Tikken, Mandi | Apr 9, 2024 चौहारघाटी के आराध्य देव पशाकोट बजीर अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मण्डी और लघु शिवरात्रि मेला जोगिंद्र नगर में शिरकत करने के बाद 10 अप्रैल बुधवार को 43 दिन बाद 350 किलोमीटर से भी ज्यादा का पैदल सफर तय कर वापिस अपने भण्डार मन्दिर मन्ठीबजगाण में विराजमान होंगे। वही मंगलवार को देव पशाकोट का रात्रि ठहराव नालडेहरा मन्दिर में होगा।