टिक्कन: टिक्कन : पँजोंड में माता फुगनी भगवती का मंदिर बनकर होगा तैयार, नवरात्रों में कार्य हुआ शुरू।
Tikken, Mandi | Apr 15, 2024 चौहारघाटी की ग्राम पंचायत धमच्यांन के पँजोंड में वर्षा की देवी माता फुगनी भगवती का मंदिर अब जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। जिसका कार्य नवरात्रों के दौरान शुरू हो गया है। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत धमच्यान के उपप्रधान नरेश ठाकुर ने बताया कि मंदिर काष्ठ शैली से बनाया जायेगा। जिसमे मिट्टी पत्थर और लकड़ी का ही प्रयोग होगा।