टिक्कन: शनिवार को चौहार मंडल कांग्रेस कमेटी की बैठक जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस बधौनीधार में होगी आयोजित: गिरधारी लाल
Tikken, Mandi | Apr 9, 2024 13 अप्रैल शनिवार को चौहार मंडल कांग्रेस कमेटी की बैठक जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस बधौनीधार के प्रांगण में आयोजित की जा रही है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठतम नेता और द्रंग विधानसभा की आन बान शान कौल सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेगें। गिरधारी लाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है।