डिस्वाणी गांव की देवता साहिब गूडारू महाराज बीती 3 दिनों से बठोलीगढ़ क्षेत्र के दौरे पर थे। वही आज विरवार को अपना दौरा पूरा करके 5:25 के आसपास डाक गांव के लिए रवाना हो चुके हैं। जैसा कि आप लोग तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं। वहीं देवता साहिब पबासी महाराज मंडोठा के परागण में दोनों देवताओं ने आपस में मिलन भी किया। तत्पश्चात यहां से हुए रवाना।