जांगला: छौहारा बैली एप्पल सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा, बागवान रूट रोट की समस्या का उपचार कर सकते हैं
Jangla, Shimla | May 4, 2025 आज रविवार को 5:25 के आसपास छौहारा बैली एप्पल सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा। बिते दो-तीन दिनों से बारिश बहुत अच्छी हुई है। हालांकि कई जगह ओलावृष्टि भी बहुत हुई है जो बागवानों के लिए दुखदः का विषय है। वहीं बारिश भी अच्छी हुई है तथा आजकल नमी बहुत है। जहां भी रुट रोट की समस्या है। आजकल बागवान लोग दवाइयों को ड्रिंचिंग के माध्यम से कर सकते हैं उपचार।