जांगला: छौहारा बैली एप्पल सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा, सेबों में अल्टनएरिया बीमारी शुरू, बागवान रखें ध्यान
Jangla, Shimla | May 21, 2025 आज बुधवार को 4:25 के आसपास जानकारी देते हुए छौहारा बैली एप्पल सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा। इस वर्ष देखा गया है कि अल्टनएरिया की बीमारी का प्रकोप सेबो मे जल्दी ही देखने को मिल रहा है। जिसमें सेबो में खतरा मडरा रहा है। इसलिए बागवान लोग अपने बगीचा का अवश्य ध्यान रखें। वही समय रहते दवाइयां का भी करें अपने बगीचों में छिड़काव।