जांगला: विधायक श्री मोहनलाल ब्रागटा ने नंडला गांव में बॉलिबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
Jangla, Shimla | Apr 18, 2025 आज शनिवार को 5:25 के आसपास विधायक श्री मोहनलाल ब्रागटा ने नंडला गांव में बीते दो दिनों से चल रहे। बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप मे शिरकत की। वही यहां पहुंचने लोगों के द्वारा ढोल नगाड़ो तथा फूलों की मालाए पहनकर स्वागत भी किया। तत्पश्चात उन्होंने यहां पर जीते हुए खिलाड़ियों को प्राइस देखकर सम्मानित भी किया तथा जनता को किया संबोधित।