आज सोमवार को 4:24 के आसपास ग्राम पंचायत ग्वास के स्थानीय लोगों ने कहा। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के ही लोगों की लाइफलाइन होती है। मगर ग्वास सड़क की बात करें तो 37 वर्षों से इस सड़क की हालत खास्ता है। स्थानीय नेता लोग चुनाव में आते हैं और वादे करके निकल जाते हैं। लेकिन आज तक सड़क की दशा ठीक नहीं कर पाए। हम लोग बहुत परेशान है स्थानीय विधायक इसका करें समाधान।