भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में बरसाती नाले में बहे निगम सफाई कर्मचारी शिवचरण गौरन की लाश मिली, कल कावाखेड़ा नाले में गिरने से हुई मौत
भीलवाड़ा। बरसाती नाले में बहे निगम सफाई कर्मचारी की मिली लाश शिवचरण गौरन की कल देर शाम नाले में गिरने हुई मौत कावा खेड़ा चौकी के पास नाले के गिरा था अधेड़ मोके पर स्थानीय पार्षद शिव प्रकाश गावरी सहित प्रशानिक अमला मौजूद SDRF की टीम ने आज सवेरे नाले से ढूंढ निकाला अधेड़ का शव बरसात के बीच लौटते वक्त पैर फिसलने से गिरा था नाले में