प्रतापगढ़ रामसनेही भक्त मंडल की ओर से चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में आज रुक्मणी विवाह और सुदामा चरित्र के पवित्र प्रसंग का वर्णन किया गया। भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के भंडारी संत 108 शंभू राम महाराज के सानिध्य में रामद्वारा परिसर में आयोजित इस कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव से उपस्थित रहे।