हमीरपुर: सासन गांव में महिला पर तेजधार हथियार से हमला, नाबालिग ने सेक्स करने के इरादे पर मना करने पर उठाया कदम
हमीरपुर के सासन गांव में घास काटने गई हुई चालीस वर्षीय महिला को एक नाबालिग ने अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए जबरदस्ती की और महिला द्वारा मनाही करने पर बुरी तरह से लहूलुहान करने का मामले में खुलासा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला को बुरी तरह से दराती व डंडे के प्रहारों से लहुलुहान करने वाले नाबालिग को हिरासत में ले लिया है ।