चौपारण: चौपारण पहुंचे सिविल सर्जन चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य के साथ की बैठक दो दिन पूर्व इलाज के दौरान बिरहोर की हुई थीमौत
चौपारण सामुदायिकअस्पताल में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पहुंचकर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर फरहाना महफूज सहित पांच शिक्षकों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दे की 2 दिन पूर्व ही बीघा की एक बिरहोर महिला की मौत हुई थी जिस पर आरोप लग रहा है की समय पर उसका इलाजे चिकित्सकों ने नहीं किया। यह भी आरोप लगा कि जब विरोध इलाज के लिए आई थी चिकित्सा नहीं पहुंचे थे इसकी जांच अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है।