सुंदरपहाड़ी: सुन्दर पहाड़ी थाना क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ राम पतरास मरांडी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
सुन्दर पहाड़ी थाना क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ राम पतरास को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल। सुंदर पहाड़ी प्रखंड के कटहल्दी गांव के रहने वाला पतरास मारंडी के कई कांड में संलिपित है, राम पतरास अपने नए घर दमकोल के पास पिस्टल लहराकर घूम रहे हैं, किसी को गोली मारकर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने की योजना बना रहा है, इसी को लेकर बड़ी अधिकारी को सूचना दी गई,