सुंदरपहाड़ी: हुल दिवस पर भोगनाडीह में सिदो कान्हु के वंशजों पर लाठीचार्ज की गोड्डा सांसद ने की आलोचना
हुल दिवस पर भोगनाडीह में सिदो कान्हु के वंशजों सहित आम नागरिकों पर हुए लाठी चार्ज की गोड्डा सांसद ने सोमवार को तीखी आलोचना की है।उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कुछ घायलों की तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने ऐसे कृत्य को ले सरकार के आदिवासी प्रेम पर भी सवालिया निशान लगाए हैं। अमर शहीद सिदो कान्हु के वंशज मंडल मुर्मू के प्रवेश पर रोक के बाद मामला गरमा गया था।