सुंदरपहाड़ी: तिलाबाद पंचायत में बेजल मेला का किया गया आयोजन
सुंदर पहाड़ी प्रखंड के तिलाबाद पंचायत में बेजल मेला का किया गया आयोजन। गोड्डा जिला के सुंदर परी प्रखंड अंतर्गत तिलावत पंचायत में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी बेजल मेला का आयोजन किया गया जहां पर आदिवासी अपने रीति रिवाज के साथ मेले को उद्घाटन किया, आदिवासियों के द्वारा अपने नित्य का भी प्रदर्शन किया, मेला का आयोजन शनिवार के 12:00 बजे से ही लोगों का