सुंदरपहाड़ी: गोड्डा के सुंदरपहड़ी थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक
होली को लेकर गोड्डा के सुंदरपहड़ी थाना में शांति समिति की बैठक सुंदरपहड़ी थाना परिसर में CO सुंदरपहड़ी की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. CO सुंदरपहड़ी ने कहा कि होली आपसी भाईचारा का त्योहार है. पर्व के दौरान सौहार्द बनाये रखने के लिए सबों को सजग रहना होगा. नशापान कर हुड़दंग मचाने वाले पर नजर रखें