जल जांच के प्रशिक्षण एवं किट वितरण को ले प्रखंड सभागार सुंदर पहाड़ी में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पीने योग्य पानी की जांच कर उसके गुणवत्ता का परीक्षण करना था। सभी जलसहियाओं को उनके गांव में 16 जल स्रोतों का फील्ड टेस्ट किट से जांच कर उसकी जानकारी WQIMS के साइट पर अपलोड करना है।