शिलाई: शिलाई से 38 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र झगड़ु राम दो महीने से लापता, भाई ने मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई
शिलाई से 38 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र झगड़ू राम दो महीनों से लापता है, नारायण सिंह के बड़े भाई जालम सिंह ने पुलिस थाना शिलाई में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, रविवार को 2 बजे जालम सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई अपने परिवार सहित शिलाई में लगभग पिछले सात सालों से रह रहे है, उसके पास तीन बच्चे है जो सीसे स्कूल शिलाई में पढ़ते है, उंन्होने बताया कि भाई नारायण स