शिलाई: शिलाई में सड़क की खराब हालत से 20 गाँव के लोगों पर भारी, बस सेवा भी हुई बाधित
Shalai, Sirmaur | May 14, 2025 शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है,आलम ये है कि सडकों की खराब दशा के कारण कई जगह बसें चलनी बंद हो गई है जिससे ग्रामीण परेशान है, यही हाल रोनहाट रास्त तांदियो सड़क का है,इस सड़क की खस्ता हालत के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला, बस सेवा बाधित हो रही है, जिसकी वजह से रोनहाट क्षेत्र के साथ लगती चार, पांच पंचायतो के 15-20 गावों के लो