शिलाई: पभार की अंजली और पायल ठाकुर बीएसएफ में कांस्टेबल जीडी रैंक पर सिलेक्ट, शिलाई की बेटियों ने फिर एक बार नाम किया रोशन
जी हां आज हम बात करते हैं मस्त भोज के पभार गांव की जहां दो बेटियों बेटियों अंजली ठाकुर और पायल ने स्पोर्ट कोटे तहत बीएसएफ के कांस्टेबल जीडी रैंक में सेलेक्ट होकर अपने मां-बाप और गांव को जो खुशी प्रदान की है शुक्रवार को 8 बजे धर्मेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की अंजली ठाकुर वह पायल दोनों ही बहुत गरीब परिवार से संबंध रखती है विकेश चौहान फॉरेस्ट गार्ड न