शिलाई: शिलाई प्रवास पर पहुंचे हर्षवर्धन चौहान ने 23 करोड़ से निर्मित होने वाली मानल-कोडगा संपर्क सड़क का किया शिलान्यास
Shalai, Sirmaur | May 12, 2025 उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान सोमवार कों 12 बजे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कोडगा में पहुंचे,23करोड़ से निर्मित होने वाली मानल-कोडगा संपर्क सड़क का शिलान्यास किया, इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानल-कोडगा संपर्क सड़क के निर्माण उपरांत इस क्षेत्र की लगभग 5 हज़ार से अधिक की जनसं