शिलाई: शिलाई के वंशज नेगी का हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल अंडर 19 हॉस्टल संधोल के लिए चयन
गिरीपार के शिलाई क्षेत्र में जहां एक ओर लड़के लड़कियां कबड्डी में अपना लोहा मनवा चुके हैं वहीं बदस्तूर दुसरे खेलों में भी यह सिलसिला जारी है,मंगलवार कों 7 बजे जानकारी देते हुए भूतपूर्व सैनिक संगठन शिलाई नरेंद्र ठूंडू ने बताया की अभी हाल ही में 24 अप्रैल को पूरे प्रदेश के 180 खिलाड़ीयों ने प्रदेश भर में संपन्न हुई अंडर-19 वॉलीबॉल में चयनित हुए खिलाड़ियों की स