शिलाई: ठाकुर सुनील चौहान बने उद्योग मंत्री, शिलाई के विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर
Shalai, Sirmaur | May 14, 2025 पूर्व में सोशल मीडिया जिला सिरमौर के प्रभारी रहे सुनील चौहान को उधोग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान का सोशल मीडिया कोडिनेटर बनाया है जिसके लिए बुधवार 11 भी सुनील चौहान ने मुख्यमंत्री व उधोग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान व सिरमौर और शिलाई के शीर्ष नेताओं का आभार जताया है,सुनील चौहान का कहना है जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसका वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और का