कलोल: बकैण में युवक से 37.1 ग्राम चरस बरामद
Kalol, Bilaspur | Nov 10, 2025 पुलिस थाना तलाई की टीम ने बकैण कैंचीमोड़ रेन शैल्टर के पास गश्त के दौरान शिवांश ठाकुर उर्फ वंश (19), निवासी गांव नाहरल, तहसील झंडूता से 37.1 ग्राम चरस बरामद की। मामले में धारा 20 ND&PS Act के तहत मुकदमा नंबर 127/25, दिनांक 10.11.2025 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच जारी है।