कलोल: तलाई थाना पुलिस ने आज झबोला रेन शेल्टर में दबिश देकर 24 बोतलें (750 एमएल) VRV ब्रांड की देशी शराब बरामद की
Kalol, Bilaspur | Nov 16, 2025 तलाई थाना पुलिस ने आज झबोला रेन शेल्टर में दबिश देकर दो बोरो से VRV ब्रांड की 24 बोतलें (750 एमएल) देशी शराब बरामद की हैं। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बरामद शराब सरवंश पुत्र गुरदेव सिंह, निवासी गांव भुटलाड़, डाक पथलयार, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर, उम्र 34 वर्ष, के कब्जे से मिली।