कलोल: मलारी में बस नाली में गिरने से टला बड़ा हादसा, प्रशासन ने अफवाहों पर लगाया विराम
Kalol, Bilaspur | Nov 20, 2025 मलारी क्षेत्र में बीती रात एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में फिसल गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना के समय बस की रफ्तार कम होने के कारण कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। इधर सुबह होते ही सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल गई कि भल्लू पुल के पास दोबारा बस दुर्घटना हुई है।