कलोल: बरठी गाँव की महिला ने दराट से हमला करने का आरोप लगाया
Kalol, Bilaspur | Nov 12, 2025 पुलिस थाना तलाई के अंतर्गत आने वाले गांव बरठी की एक महिला ने पड़ोस के व्यक्ति पर हमला करने के आरोप लगाए हैं महिला ने बताया कि जब वह घास लाने गई हुई तो उस पर हमला हुआ। तलाई पुलिस ने आरोपो के आधार पर मामला दर्ज किया है।