टीकमगढ़ में कांग्रेस नपा अध्यक्ष और भाजपा पार्षदों के बीच की स्थान जारी है बीते दिनों कलेक्टर से भाजपा पार्षदों ने ज्ञापन सौंप कर शिकायत की थी और अध्यक्ष पर आरोप लगाए थे। कांग्रेश नपा अध्यक्ष के गफ्फार पलटवार बयान से नाराज भाजपा पार्षदों ने दौरे पर आए जतारा विधायक हरिशंकर से शिकायत की है बैठे में निष्कर्ष के बारे में जानकारी नहीं दी गई।