मंझनपुर: करन चौराहा के पास से कुल्हाड़ी से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल लेनदेन विवाद में हुई थी मारपीट
कौशाम्बी। सराय अकील थाना क्षेत्र के इच्छना गांव में मोबाइल लेनदेन के विवाद को लेकर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सराय अकील पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार शाम पांच बजे आरोपी गिरफ्तार!