मंझनपुर: कृषि विभाग ने पश्चिम शरीरा टेंवा महेवाघाट में खाद दुकानों पर छापेमारी की, दो दुकानों के लाइसेंस रद्द और 7 को दिया नोटिस
बुधवार को पश्चिम शरीरा टेंवा बैरमपुर एवं महेवाघाट में कृषि विभाग की ओर से खाद की दुकानों पर छापेमारी की गई है।इस दौरान दो दुकानों के लाइसेंस से निरस्त कर सात दुकानों को नोटिस जारी कर दिया गया।पश्चिम शरीरा के शारदा प्रसाद की दुकान में किसान विश्वनाथ से 5400 के सापेक्ष 6500 लिया गया था। अधिकारियों ने उनको ₹1100 वापस दिलवाएं।छापेमारी से हड़कंप मच गया।