गावां: गावां में गैरमजरूआ जमीन पर फर्जी कागजात से कब्जे का आरोप, ग्रामीणों का विरोध, सीओ ने रुकवाया काम
गावां थाना क्षेत्र के जीबडी मोड़ के समीप गैर मजरूआ जमीन पर फर्जी कागजात बना कर कब्जा करने का आरोप लगा कर सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि केशो रविदास, यशोदा रविदास, देवती देवी, कारू रविदास वगैरह के नाम पर परवाना कागजात है।