हारच्कीयां: पंचायत ठेहड़ में बेटे की मौत पर सास ने बहू पर हत्या करने का लगाया आरोप, पुलिस थाने में दी शिकायत
शुक्रवार को थाना प्रभारी सुरजीत राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हारचिक्कयां व ठेहड़ में पहुंचकर सभी पहलुओं की जांच की। बता दें पिछले वर्ष अक्टूबर में मुकेश कुमार का हारचिक्कयां के समीप शव मिला था जिसमें मौत का कारण अत्यधिक शराब पीना बताया गया था। वहीं, अब सास के द्वारा बहू पर हत्या का आरोप लगाया गया है।