हारच्कीयां: शाहपुर पुलिस ने मनेई गांव में एक व्यक्ति के मकान से बरामद की 60 बोतल संतरा मार्का देसी शराब, मामला दर्ज
उप तहसील हारचकिया के तहत गांव मनेई में शाहपुर पुलिस ने व्यक्ति के मकान से गुप्त सूचना के आधार पर 60 बोतल संतरा मार्क्रा देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान दर्शन सिंह पुत्र माली राम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि,गांव के दर्शन सिंह के मकान में अवैध शराब रखी है, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है।