हारच्कीयां: वटवल्ला में गज्ज खड्ड किनारे आयोजित दंगल मेले में विजेता पहलवान को दिया गया ₹15000 इनाम कमेटी प्रधान ने दी जानकारी
लंज के साथ लगते वटवल्ला में गज्ज खड्ड किनारे दंगल मेले का आयोजन सोमवार को हुआ। मेला कमेटी प्रधान प्रीतम सिंह ने बताया कि, मेले के दौरान सैकड़ो लोगों ने कुश्तियों का आनंद लिया। उन्होंने बताया कि बड़ी माली का मुकाबला कृष्ण जवाली व बब्बू पहलवान प्रागपुर के बीच हुआ,जिसमें कृष्ण पहलवान ने बब्बू प्रागपुर को हराकर बड़ी माली पर कब्जा किया व ₹15000 का इनाम जीता।