हारच्कीयां: लिटिल फ्लावर पब्लिक वरिष्ठमाध्यमिक स्कूल दुराना की छात्रा धानवी शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर की सैनिक स्कूल की परीक्षा की पास
लिटिल फ्लावर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दुराना के अध्यक्ष किशोर चंद ने वीरवार को बताया कि,उनके स्कूल की छात्रा धानवी शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर की सैनिक स्कूल की परीक्षा पास कर ली है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी धानवी ने सैनिक स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी,मगर उसका चयन असम के सैनिक स्कूल में हुआ था। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।