हारच्कीयां: ऐतिहासिक मंदिर सिद्ध बाबा गोरिया परगोड़ में 18 मईको विशाल भंडारे व रात्रि जागरण व19 मई को विशाल दंगल का किया जाएगा आयोजन
सिद्ध बाबा गोरिया परगोड़ के कमेटी सदस्यों ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि,इस ऐतिहासिक मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा और रात को जागरण का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 19 मई को यहां विशाल दंगल मेले का आयोजन किया जाएगा,जिसमें नामी पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे।