गावां: फाइलेरिया के लिए लगा शिविर, रक्त संग्रह किया गया
Gawan, Giridih | Nov 5, 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गावां के द्वारा गावां प्रखंड अंतर्गत बादीडीह में रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 204 लोगों का रक्त पट संग्रह किया गया। फाइलेरिया रोग मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है।