पाली के निकटवर्ती नींबली उड़ा सरकारी स्कूल में खो-खो मैच के दौरान खेल रही सात लड़कियां जब स्कूल लौट गई तो उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। इन सभी को उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया जहां इन्हे भर्ती कर उपचार किया गया । परीजनो ने दूषित पानी पिलाने का आरोप लगाया हे ।छात्राओ के बीमार होने की सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बांगड़ अस्पताल पहुंचे हैं ।