ग्राम–खैरबनी जाने वाली गली जो मेन रोड़ से ग्राम घुसने में काफी दिकतो का सामना करना पड़ता हैं l #public #danger
दुमका –पाकुड़ मेन रोड़ जाने वाली सड़क के बगल में जो कि ग्राम खैरबनी आता है। और अह गांव काठीकुण्ड प्रखंड के अंतर्गत आता है,जो कि खराब ओर ज़र्जर हो चुका है मेन रोड़ से गांव घुसने के कर्म में जो शुरू का जगह है वो जगह इतना खराब है कि गांव घुसने के समय ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।ओर इस जगह पर हादसा होने का भी डर लगा रहता है। अतः सरकार से अनुरोध है कि इस जगह को रिपेयर करा दिया जाए ताकि हम गांव वालों को इस दिक्कत का सामना न करना पड़े। ग्रामवासी आसा है कि सरकार हमारी बातों को सुनेगी ओर हमारा काम करेंगे। धन्यवाद 🙏