ऑडियो लीक से हड़कंप! मसूद अज़हर ने बनाई ‘महिला आतंकी विंग’ — जमात-उल-मोमिनात का खुलासा #Exclusive #JaishEMohammed
🔴 Exclusive Audio Leak: जैश-ए-मोहम्मद का नया मोर्चा : “महिला जिहाद ब्रिगेड” पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अब अपने आतंक अभियान में महिलाओं को झोंकने की तैयारी कर ली है। मारकज़ उस्मान-ओ-अली, बहावलपुर में मौलाना मसूद अज़हर का 21 मिनट का ऑडियो सामने आया है, जिसमें उसने “जमात-उल-मोमिनात” नाम से महिला विंग लॉन्च करने का ऐलान किया है।