भीलवाड़ा। नारी शक्ति को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से दुर्गा शक्ति अखाड़ा की 72वीं शाखा का 200 फिट रिंग रोड पर स्थित अधबुलिया सगस बावजी मंदिर, आस्था रेजीडेंसी कॉलोनी के पास पार्क में शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस शाखा की स्थापना का मुख्य मकसद है महिलाओं में आत्मरक्षा की भावना जागृत करना, लव जिहाद जैसी घटनाओं की रोकथाम,