दरिणी: बोह दरिनी प्रोजेक्ट मांग रहा रिपेयर , अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने कहा कि कार्य जल्दी शुरू करवाया जाएगा।
Darini, Kangra | Apr 6, 2024 शनिवार को अधीशाषी अभियंता ने जानकारी देते हो बताया कि बोह दरिनी प्रोजेक्ट के कुछ हिस्से को भूस्खलन के कारण नुकसान पहुंचा था अब इसकी रिपेयर के लिए बजट आ गया है उन्होंने कहा कि रिपेयर टेंडर हो चुका है तथा जल्द ही इसकी रिपेयर की जाएगी और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य भी शुरू करवाया जाएगा। वही पानी की किल्लत से लोग हुए परेशान हो रहे है।।