दरिणी: थारू 13 अप्रैल को किया जाएगा छींज मेले का आयोजन, मेला कमेटी अध्यक्ष परसराम ने दी जानकारी
Darini, Kangra | Apr 9, 2024 मंगलवार को मेला कमेटी अध्यक्ष परसराम ने जानकारी देते हुए बताया गांव थारू में वार्षिक छींज मेले का आयोजन 13 अप्रैल को किया जाएगा, उन्होंने बताया कहा कि 11 अप्रैल को झंडा रसम होगी।12 को सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक युवा कबड्डी पर प्रतियोगिता होगी, वही शाम 7:00 से 10:00 बजे तक सांस्कृतिक गायक कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे