दरिणी: भटेच में छींज मेले का किया गया समापन, मेला कमेटी अध्यक्ष परम राम उपस्थित रहे
Darini, Kangra | Apr 15, 2024 सोमवार को भटेच में छींज मेले का समापन किया गया ।मेला कमेटी की ओर से बड़ी माली 31000 दी गई , जबकि दो छोटी मालियां 21-21 हज़ार दी गई। मेला कमेटी अध्यक्ष परस राम ने कहा कि इस मेले में हरियाणा से भी आए हुए पहलवानो ने इस मेले में भाग लिया। इस मौके पर तुषार शर्मा, राजीव ,विजय शर्मा ,प्रेम , विपिन मेहता, मौजूद रहे