दरिणी: थारू में वार्षिक छींज मेले का किया गया आयोजन , मेला कमेटी अध्यक्ष परसराम रहे मौजूद
Darini, Kangra | Apr 12, 2024 शुक्रवार को गांव थारू में वार्षिक छींज मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मेला कमेटी अध्यक्ष पर परस राम मौजूद रहे बैठक।इस दौरान परसराम ने बताया कि 12 अप्रैल को युवा कबड्डी प्रतियोगिता का आजआयोजन किया गया उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को बड़ा दंगल व कुश्ती करवाई जाएगी इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।