सारठ: रानीबांध के युवक का आरोप, गांव के 2 व खरना के 8 लोगों ने किया जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी
Sarath, Deoghar | Oct 31, 2025 रानीबांध के 22 वर्षीय विक्की दास ने गांव के 2 व खरना के 8 लोगों पर जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार शाम 7 बजे सारठ थाने में दिए आवेदन में पीड़ित ने बीते गुरुवार की शाम 6 बजे भगीरथ महरा के घर के पास उसे रोककर बेरहमी से मारपीट करने व जान से मारने की बात कहते सुनकर लोगों के जमा होने से उनका जान बचने की बात कही है। पुलिस छानबीन कर रही है