गुना में बमोरी विधानसभा में बड़ोद गांव के लोधी का हार गांव में 19 दिसंबर को शासकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन की टूटी छत और जर्जर स्थिति को शिक्षा विभाग CAC देखने पहुंचे। जर्जर भवन होने से बच्चे स्कूल के बाहर ट्रिपल के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं जर्जर भवन की खबर पब्लिक है अपने 17 दिसंबर को प्रमुखता से दिखाई खबर का असर हुआ जल्द स्कूल की मरम्मत होगी।