गुना कैंट थाना पुलिस ने बिहार पंजाब के तीन चोर गिरफ्तार कर द्वारकाधीश टाउनशिप कॉलोनी में लाखों की चोरी का 18 दिसंबर को खुलासा किया। थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने कहा, 2 दिसंबर 2025 को फरियादी जुगल किशोर ठाकुर ने नगदी जेवर चोरी की रिपोर्ट की। पुलिस ने पंजाब बिहार के तीन आरोपी पकड़े है। चोरी के हुए पूरे आभूषण और एक कार जप्त की है। एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।